अहमदाबाद। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह एक बार फिर गुजरात दौरे पर आने वाले हैं। गृहमंत्री अमित शाह 23 जनवरी को गुजरात दौरे पर आएंगे और अहमदाबाद में पार्टी नेताओं के साथ महत्वपूर्ण बैठक करेंगे। अमित शाह अहमदाबाद में आयोजित होने वाले कई कार्यक्रमों में भी हिस्सा लेंगे। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह इससे पहले 14, 15 और 16 जनवरी को तीन दिन के गुजरात दौरे पर आए थे। गृहमंत्री शाह ने हर साल की तरह इस साल भी मकर संक्रांति का त्योहार अहमदाबाद में पतंग उड़ाकर मनाया था। इस दौरान अपने संसदीय क्षेत्र गांधीनगर में दो-तीन स्थानों पर आयोजित पतंगोत्सव में भी शामिल हुए थे। इसके साथ ही अमित शाह ने अहमदाबाद के मेम नगर में स्थित शांति निकेतन अपार्टमेंट की छत पर परिवार के साथ पतंग उड़ाया था। इस दौरान मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल भी उनके साथ मौजूद थे। इसके बाद परिवार के साथ जमालपुर में जगन्नाथ मंदिर में पूजा-अर्चना की थी। केंद्रीय गृहमंत्री शाह ने उत्तरायण के दूसरे दिन अपने संसदीय क्षेत्र गांधीनगर के माणसा, कलोल और बोपल में आयोजित 6 से अधिक कार्यक्रमों में शामिल हुए और अलग-अलग प्रोजेक्टों का शिलान्यास और लोकार्पण किए थे। गृहमंत्री शाह ने 16 जनवरी की शाम को अहमदाबाद एयरपोर्ट से दिल्ली रवाना हो गए थे।