सूरत। वराछा के एक गोदाम में सिलेंडर में विस्फोट होने से अफरा-तफरी मच गई। जानकारी के अनुसार वैभव लक्ष्मी रेजीडेंसी के पीछे पतरे के शेड में बने फर्नीचर के गोदाम में जोरदार विस्फोट हुआ और फिर आग लग गई। आग लगने की सूचना मिलते ही दमकल की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं।
वराछा इलाके में वैभव रेजीडेंसी के पास फर्नीचर के गोदाम में गैस सिलेंडर में विस्फोट हो गया। गोदाम में केमिकल होने के कारण आग ने भीषण रूप ले लिया था। आग इतनी भयंकर हो गई कि दो किलोमीटर तक धुएं का गुबार देखाई दिया। भीषण विस्फोट से आसपास के कार्यालयों और घरों की खिड़कियां टूट गईं।
फायर ब्रिगेड के एक कर्मचारी के अनुसार फर्नीचर के गोदाम में लोहे की तिजोरी बनाने का काम चल रहा था। इस गोदाम में भारी मात्रा में केमिकल होने के कारण आग तेजी से फैल गई और पूरा गोदाम जलकर राख हो गया। फिलहाल यह माना जा रहा है कि विस्फोट गैस सिलेंडर में हुआ क्योंकि गोदाम में काम कर रहे मजदूर गैस का इस्तेमाल कर रहे थे।