सूरत। सूरत से एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है। पिछले सप्ताह पांडेसरा में नाले के किनारे से पुलिस को एक नवजात शिशु मृत हालत में मिला था। पुलिस ने खोजबीन शुरू की तो कई चौंकाने वाले तथ्य सामने आए। पुलिस की जांच में पता चला कि नवजात शिशु को एक नाबालिग लड़की ने जन्म दिया था, जिसकी उम्र महज 16 साल है और 10वीं कक्षा में पढ़ती है। दसवीं में पढ़ने वाली छात्रा ने हम उम्र के प्रेमी के साथ यौन संबंध बनाने के बाद गर्भवती हो गई थी। उसने यू-ट्यूब पर वीडियो देखकर गर्भपात की गोलियां ली थी। पुलिस ने छात्रा के प्रेमी को हिरासत में ले लिया है और उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।
पिछले सप्ताह पांडेसरा में कैलाश नगर चौराहे के पास स्थित अपेक्षा नगर के पास नाले के किनारे एक नवजात शिशु मिला था। पुलिस ने नवजात शिशु को जन्म देने और नाले में फेंकने वाली मां की तलाश शुरू की। इसी बीच पुलिस को पता चला कि यह नवजात शिशु कपड़े की मिल में काम करने वाले एक श्रमिक की बेटी की है। पुलिस ने श्रमिक की बेटी से पूछताछ करने के बाद सिविल अस्पताल में ले जाकर मेडिकल जांच कराया तो डॉक्टरों ने हाल ही में डिलीवरी होने की बात बताई।
पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की तो 10वीं की छात्रा ने बताया कि छह महीने इंस्टाग्राम पर 16 साल के एक युवक से उसकी दोस्ती हुई थी। इसके बाद दोनों ने यौन संबंध बनाए थे। पांडेसरा में पंचमुखी हनुमान मंदिर के पास रहने और कपड़े की मिल में काम करने वाला लड़की नाबालिग को कई बार अपने घर ले जाकर यौन संबंध बनाया था। इसी बीच नाबालिग गर्भवती हो गई। नाबालिग ने घर वालों से अपना पाप छिपाने के लिए गर्भपात कराने का निर्णय लिया। उसने यूट्यूब देखना शुरू किया और गर्भपात के बारे में सर्च किया तथा उसके आधार पर दवाई ली।
नाबालिग ने पुलिस को बताया कि मैंने 8 जनवरी को गर्भपात की गोली ली थी। गोली खाने के बाद 9 जनवरी को सुबह करीबन 3 बजे उसके पेट में दर्द होने लगा। नाबालिग बाथरूम गई और उसने बच्चे को जन्म दिया। नाबालिग ने अपनी इज्जत बचाने के लिए नवजात शिशु को नाले के किनारे फेंक दिया। हालांकि, इसी बीच उसका हम उम्र प्रेमी सूरत छोड़कर मुंबई चला गया। दूसरी ओर नाबालिग ने अपने माता-पिता को भी गर्भवती होने के बारे में नहीं बताया। पुलिस ने नाबालिग के प्रेमी को हिरासत में ले लिया है।