प्रयागराज। प्रयागराज में महाकुंभ का आज दूसरा दिन है। मकर संक्रांति पर सबसे पहले अखाड़ों के संतों ने अमृत स्नान किया। इकसे बाद श्रद्धालु भारी संख्या में त्रिवेणी संगम में डुबकी लगा रहे हैं। इस महाकुंभ को बहुत खास माना जा रहा है। ऐसा मुहूर्त 144 साल के बाद आया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कार्यालय की ओर सोशल मीडिया पर पोस्ट करके बताया गया मकर संक्रांति के अवसर पर अब तक 1.38 करोड़ श्रद्धालुओं को अमृत स्नान करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। वहीं, डीसीपी प्रशांत कुमार ने कहा कि महाकुंभ के दौरान 1 करोड़ से अधिक लोगों ने अमृत स्नान किया। हमने पारंपरिक पुलिस व्यवस्था के अलावा श्रद्धालुओं को बेहतर व्यवस्था दी है। इस बाद कुंभ भव्य, दिव्य, डिजिटल और सुरक्षित हो, इसके लिए सभी व्यवस्थाएं की जा रही हैं। डीजीपी प्रशांत कुमार ने कहा कि मकर संक्रांति पर सुबह 4:35 बजे से साधु-संत संगम में डुबकी लगा रहे हैं। इस दौरान निरंजनी अखाडा, अटल अखाड़ा, महानिर्वाणी और आनंद अखाड़ा ने अमृत स्नान किया। बताया जा रहा है कि सुबह 8 बजे तक एक करोड़ से ज्यादा श्रद्धालुओं ने स्नान किया।
