अहमदाबाद। केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह गुजरात के तीन दिन के दौरे पर हैं। गृहमंत्री अमित शाह ने आज मंगलवार को मेम नगर में स्थित शांतिनिकेतन अपार्टमेंट की छत पर पतंग उड़ाकर देशवासियों को मकर संक्रांति पर्व शुभकामनाएं दी। उनके साथ प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल भी माैजूद रहे। उत्तरायण पर्व मनाने के बाद केंद्रीय गृहमंत्री ने अहमदाबाद में कई विकास कार्यों का शिलान्यास भी किया।
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने पारसनगर में बनने वाले घाटलोडिया पुलिस स्टेशन और पुलिस आवास का शिलान्यास किया। इस दौरान पुलिस महानिदेशक समेत पुलिस अधिकारी और भाजपा विधायक मौजूद रहे। बता दें, पारसनगर में 700 से अधिक पुलिस आवास बनेंगे। इस पर कुल 242 करोड़ रुपए खर्च होंगे। पुलिस स्टेशन और पुलिस आवास करीबन 27 महीने में बनकर तैयार होंगे।