अहमदाबाद। मकर संक्रांति पर शाम 6:00 बजे तक 108 एंबुलेंस 3707 इमरजेंसी कॉल आए। पिछले साल की तुलना में इस साल 345 कॉल ज्यादा आए। उत्तरायण पर मांझे से गला कटने, छत से गिरने, पतंग लूटने के चक्कर में एक्सीडेंट में 2 बच्चों समेत 7 लोगों की जान चली गई।
जिलेवार इमरजेंसी कॉल की बात करें तो अहमदाबाद में 732, सूरत में 320, राजकोट में 235, वडोदरा में 234, भावनगर में 157, पंचमहाल में 134, दाहोद में 130, गांधीनगर में 118, वलसाड में 113 और जामनगर में 108 एंबुलेंस को 104 इमरजेंसी कॉल मिले।
उत्तरायण पर पतंग उड़ाने का मजा कई लोगों के लिए मौत बन गई। राजकोट, सुरेन्द्रनगर, हालोल, कड़ी, वडनगर, वडोदरा और आणंद में 1-1 व्यक्ति की मौत हो गई।
महेसाणा जिले के वडनगर तहसील के वडबार गांव में मानसाजी ठाकोर(22) बाइक पर घर आ रहे थे, तभी पतंग के मांझे से उनका गला कट गया। उन्हें सिविल अस्पताल में ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। वहीं, कडी में बिजली के तार में फंसे मांझे को निकालते समय एक महिला की करंट लगने से मौत हो गई। उसे बचाने के लिए भाई आया तो उसकी भी मौके पर ही मौत हो गई। वडोदरा के छाणी इलाके में माधुरी पटेल(35) नामक महिला की पतंग के मांझे से गला कटने से मौत हो गई। पंचमहाल जिले के हालोल में पानोरमा चौराहे के पास 5 साल का कुणाल पिता के साथ बाइक पर गुब्बारा लेने जा रहा था। अचानक पतंग के मांझे से उसका गला कट गया। उसे लहूलुहान हालत में अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई। आणंद जिले के आंकलाव में 11 साल का बालक पतंग लूटने के लिए दौड़ रहा था, तभी मांझ बिजली के तार में फंस गया। मांझा खींचते समय करंट लगने से उसकी मौत हो गई।