प्रयागराज। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ-2025 का आज दूसरा दिन है। मकर संक्रांति पर साधु-संतों के साथ श्रद्धालु अमृत स्नान कर रहे हैं। महाकुंभ में देश-विदेश के साधु-संत डुबकी लगाए अाए हुए हैं। इसी बीच साधु-संतों के साथ एक साध्वी भी चर्चा में हैं। साध्वी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इसके साथ साध्वी की पुरानी तस्वीर भी सामने आई है। 30 वर्षीय इस साध्वी का मूल नाम हर्षा रिछारिया है।
हर्षा रिछारिया साध्वी के भेष में माथे पर तिलक और फूलों का हार पहने रथ में सवार होकर महाकुंभ में पहुंची हैं। इस दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए हर्षा ने बताया कि वह उत्तराखंड से आई हैं और आचार्य महामंडलेश्वर की शिष्या हैं। मैंने सब कुछ छोड़कर साध्वी का वेष धारण किया है। बता दें, हर्षा रिछारिया के इंस्टाग्राम प्रोफाइल के अनुसार वह एक सोशल एक्टिविस्ट और इन्फ्लुऐंसर हैं। हालांकि, हर्षा ने सोशल मीडिया(एक्स) अकाउंट पर खुद को आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी श्री कैलाशनंद गिरीजी महाराज, निरंजनी अखाड़ा की शिष्या बताया है।
हर्षा रिछारिया के पुराने वीडियो को लेकर लोग सोशल मीडिया पर तरह-तरह से कमेंट कर रहे हैं। एक यूजर्स ने लिखा है- कोई भी व्यक्ति किसी भी क्षण आध्यात्म की ओर मुड़ सकता है, भगवान किसी को भी, कभी भी अपनी शरण में ले सकते हैं, अब इन महिला को देखिए, दो साल पहले तक एंकर और मॉडल थी, लेकिन फिर प्रभु लगन ऐसी लगी, कि सब सुख सुविधा छोड़कर संन्यास धारण कर लिया, और अब भगवान की शरण में हैं, प्रभु भक्ति का प्रसाद किसको कब मिल जाए, कुछ भी नहीं कहा जा सकता है,