जलगांव। सूरत से प्रयागराज महाकुंभ मेले में जा रही ताप्ती गंगा एक्सप्रेस ट्रेन के कोच पर पथराव की घटना सामने आई है। जिसमें महाराष्ट्र के जलगांव के पास ट्रेन पर पथराव होने से बी-6 कोच की खिड़की के शीशे टूट गए। पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस घटना से ट्रेन में यात्रा कर रहे लोग भयभीत हो गए। ताप्ती गंगा एक्सप्रेस महाराष्ट्र के जलगांव से गुजर रही थी, तभी ट्रेन पर पथराव किया गया। जिसमें बी-6 कोच की खिड़की का शीशा टूट गया। पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
उधना स्टेशन से छपरा जा रही तापी गंगा एक्सप्रेस पर जलगांव में पथराव की घटना पर आरपीएफ इंस्पेक्टर ज्ञानेश्वर पाटिल ने कहा- ट्रेन संख्या 19045 डाउन सूरत-छपरा एक्सप्रेस आज दोपहर 2:02 बजे प्लेटफॉर्म नंबर 2 पर आई थी। दोपहर 2:17 बजे ट्रेन रवाना होने के बाद, यह प्लेटफॉर्म से लगभग 16-17 कोच आगे कुछ ही दूरी तय कर पाई थी, उसी समय एक व्यक्ति द्वारा बाईं ओर से एक पत्थर फेंका गया, जो ट्रेन की खिड़की पर लगा…।