नई दिल्ली। दिल्ली की मुख्यमंत्री और कालकाजी से आम आदमी पार्टी की उम्मीदवार आतिशी ने विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए लोगों से मदद मांगी है। आतिशी ने कहा कि मुझे 40 लाख रुपए की जरूरत है। लोग 100 से 1000 तक चंदा दे सकते हैं, जो चुनाव में हमारी मदद करेगा। आतिशी ने कहा कि दिल्ली के लोगों ने आम आदमी पार्टी का समर्थन किया है। हमें चुनाव लड़ने के लिए पहले भी चंदा दिया है। दिल्ली के गरीब लोगों ने 10 से 100 रुपए चंदा देकर हमारी मदद की है। आतिशी ने कहा कि पार्टी की राजनीति हमेशा सकारात्मक रही है, हमने पूंजीपतियों से पैसा नहीं मांगा है। उम्मीदवार और दूसरी पार्टियां बड़े-बड़े दिग्गजों से चंदा लेते हैं। केजरीवाल सरकार ने आम लोगों के लिए काम किया है। आतिशी ने कहा कि अगर हम भी दिग्गजों से पैसा लिए होते तो गरीबों के लिए इतना काम नहीं कर पाते। आतिशी ने रविवार को चंदा अभियान की शुरूआत की।