सूरत। डिंडोली में मधुरम सर्किल के पास शनिवार को एक खेत में जल रहे कचरे में केमिकल के कारण जबरदस्त विस्फोट होने से अफरा-तफरी मच गई। इस दौरान वहां से गुजर रहे दो लोग आग से झुलस गए। दोनों को गंभीर हालत में सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सिविल एवं फायर ब्रिगेड से मिली जानकारी के अनुसार शनिवार शाम को डिंडोली में सनिया कडदे रोड पर मधुरम सर्किल के पास नहर की ओर जाने वाली सड़क पर एक खेत के किनारे कचरा जल रहा था। वहीं कचरे से भरा एक कूड़ादान पड़ा था, जिसमें कैमिलक की 5 से 10 बोतलें थी। बोलत में आग लगते ही प्रचंड विस्फोट हो गया। इस दौरान वहां से गुजर रहे दो युवक गंभीर रूप से झुलस गए। आग लगने से स्थानीय लोगों में दहशत और अफरा-तफरी मच गई। सूचना मिलने पर दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंच गई और पानी की बौछार से कुछ ही देर में आग पर काबू पा लिया। दोनों झुलसे युवकों को उपचार के लिए 108 एम्बुलेंस से सिविल अस्पताल पहुंचाया गया। घायल सुरेश कर्मानंदभाई भरवाड़ (उम्र 31) और इरफान रफीक मोहम्मद अंसारी (उम्र 31, निवासी बंगाली बस्ती, उनपटिया, सचिन) को सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है।