अहमदाबाद। साबरकांठा के प्रांतिज में काटवाड़ चौराहे के पास आज सुबह एक ट्रक और टैंकर के बीच भयानक टक्कर हो गई। जिसमें 25 वर्षीय टैंकर चालक की मौके पर ही मौत हो गई। राजस्थान से अहमदाबाद मार्बल लेकर आ रहे एक ट्रक से सीमेंट टैंकर की टक्कर हो गई। दुर्घटना की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई। क्रेन की मदद से दोनों वाहनों को अलग किया गया और शव को पोस्टमार्टम के लिए प्रांतीय सरकारी अस्पताल ले जाया गया। जानकारी के अनुसार प्रांतीज के काटवाड़ चौराहे के पास राजस्थान से अहमदाबाद मार्बल लेकर जा रहे ट्रक का टैंकर ने टक्कर मार दी। हादसे में 25 वर्षीय टैंकर चालक दिलीप चौकीदार की मौत हो गई। जबकि ट्रक चालक हीरालाल रबारी को भी चोटें आई है। उसे इलाज के लिए हिम्मतनगर सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है।