- चमकीले, हैंडवर्क और डायमंड के सूट-दुपट्टे, कुर्ती, ब्लाउज की डिमांड
- देश-विदेश के खरीदार सूरत के कपड़ा मार्केट में खरीदी करने आने लगे
सूरत। मार्च में रमजान शुरू होने वाला है। रमजान से डेढ़ महीने पहले ही सूरत के कपड़ा मार्केट में जबरदस्त खरीदी शुरू हो गई है। देश-विदेश के खरीदार सूरत के कपड़ा मार्केट में खरीदी करने आने लगे हैं। शुरुआत में ही 250 करोड़ का आॅर्डर मिलने से कपड़ा व्यापारी खुश हो गए हैं। लखनऊ, प्रयागराज, हैदराबाद, सिकंदराबाद, आसाम, कोलकाता समेत देश की मंडियों के व्यापारी सूरत आ रहे हैं। इसके अलावा दुबई, बांग्लादेश, कुवैत, मॉरीशस, मलेशिया, श्रीलंका, आबूधाबी, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया, बहरीन समेत देशों से रमजान पर सूरत के कपड़ा मार्केट में ऑर्डर आने लगे हैं। सूरत के कपड़ा मार्केट में चमकीले, हैंडवर्क, डायमंड वाले सूट-दुपट्टा, कुर्ती, बुरखा, ब्लाउज और लहंगे की मांग ज्यादा है। व्यापारियों का कहना है कि रमजान के नजदीक आते ही खरीदी और बढ़ जाएगी। सूरत के कपड़ा बाजार में रमजान के दौरान 300 से 1500 करोड़ तक के सूट और दुपट्टे की बिक्री होती है। रमजान के सीजन में जॉर्जेट, कॉटन, पीसी, जाम समेत वैराइटी की बिक्री ज्यादा होती है। सूरत के कपड़ा बाजार में 20 हजार से अधिक छोटे-बड़े सूट-दुपट्टा के व्यापारी हैं। सूरत के कपड़ों को मुंबई के पोर्ट से विदेशाें में भेजा जाता है। चेन्नई से श्रीलंका, मलेशिया समेत देशों में कपड़े की सप्लाई होती है। इसके अलावा दुबई होते हुए पाकिस्तान में सूरत के कपड़े पहुंचाए जाते हैं। व्यापारियों के अनुसार अब तक 500 से ज्यादा विदेशी खरीदार सूरत आ चुके हैं। आगामी दिनों में इनकी संख्या और बढ़ने की संभावना है।