Wednesday, April 30, 2025
Homeराजकोटबेट द्वारका में डिमोलिशन: अवैध इमारतों को तोड़ने का काम शुरू, भारी...

बेट द्वारका में डिमोलिशन: अवैध इमारतों को तोड़ने का काम शुरू, भारी संख्या में पुलिस बल तैनात

देवभूमि द्वारका। देवभूमि द्वारका जिले के ओखा मंडल में बेट इलाके में एक साल बार फिर से अवैध इमारतों को हटाने के काम शुरू कर दिया गया है। यहां 400 से अधिक अवैध इमारतों को हटाया जाएगा। मेगा डिमोलिशन के दौरान बेट द्वारका में 1000 से अधिक पुलिस जवानों को तैनात किया गया है। कड़ी सुरक्षा के बीच अवैध इमारतों पर बुलडोजर चलाया जा रहा है। राजस्व विभाग के अलावा पुलिस, पीजीवीसीएल और नगर निगम, पंचायत के अधिकारी मेगा डिमोलिशन में जुटे हुए हैं। नगर निगम द्वारा 450 इमारतों के मालिकों को नोटिस देकर अवैध निर्माण हटाने की सूचना पहले ही दी गई थी।
शनिवार, 11 जनवरी को सुबह से ही अतिक्रमण हटाने का काम शुरू किया गया। जिला पुलिस अधीक्षक नितेश पांडे की देखरेख में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। इसके अलावा खंभालिया के दोनों डीवाईएसपी सागर राठौड़ व हार्दिक प्रजापति, एलसीबी, एसओजी, पीआई, पीएसआई, एसआरपी व जिलेभर की महिला पुलिस सहित 1000 पुलिसकर्मियों का काफिला तैनात किया गया है। हालांकि, मेगा डिमोलिशन के दौरान द्वारका मंदिर में पूजा-अर्चना नित्यक्रमानुसार ही शुरू है।
गृह राज्यमंत्री हर्ष सांघवी ने सोशल मीडिया (X) पर डिमोलिशन का वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा है- बेट द्वारका देशभर के करोड़ों लोगों की आस्था की भूमि है। कृष्ण भूमि पर कोई अवैध अतिक्रमण नहीं होने देंगे। अपनी आस्था और संस्कृति की रक्षा करना हमारी जिम्मेदारी है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments