मेरठ। उत्तर प्रदेश के मेरठ में एक ही परिवार के पांच लोगों की हत्या से हड़कंप मच गया है। यहां के लिसाडी गेट इलाके के सोहेल गार्डन में शुक्रवार को एक घर से पति-पत्नी और तीन बेटियों के शव मिले हैं। मृतकों में मोइन, पत्नी आसमा और अफ्सा(8), अजीजा(4), अदीबा (1) तीन बेटियां हैं। मोइन मिस्त्री का काम करता था। बताया जाता है कि टाइल्स काटने की मशीन से गला काटकर सभी बड़ी बेरहमी से हत्या की गई थी। हत्यारे मोइन के शव को गठरी में बांधकर कमरे के बाहर फेंक दिए थे, जबकि पत्नी और तीनों बेटियों के शव को बेड के बॉक्स में डालने के बाद मकान के मेन गेट पर बाहर से ताला लगाकर फरार हो गए थे। कई दिनों तक घर का ताला नहीं खुला तो पड़ोसियों को शक हुआ। मृतक के भाई ने ताला तोड़ा से हत्या का पता चला। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। मोइन घरों में टाइल्स और पत्थर लगाने का काम करता था और सोहेल गार्डन में किराए के मकान में पत्नी और बेटियों के साथ रहता था। कमरे की फर्श और दीवारों पर खून के धब्बे पड़े हुए थे। मोइन के शव से कुछ ही दूरी पर खून से सनी पत्थर काटने की मशीन भी पड़ी थी। इसी से सभी के गले काटे गए थे। मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल रवाना कर दिया। बताया जा रहा है कि शुक्रवार को सभी काे एक साथ ले जाकर दफनाया जाएगा।