मुंबई। महाराष्ट्र के पश्चिमी विदर्भ के बुलढाणा जिले में रहस्यमय बीमारी फैली हुई है। यहां के तीन गांव बोंडगांव, कालवड़ और हिंगना में पिछले तीन दिनों से लोग गंजे हो गए हैं। बच्चे, बुजुर्ग और महिलाएं सभी इस बीमारी की चपेट में हैं। इस रहस्यमय बीमारी से महिलाएं ज्यादा परेशान हैं। चौंकाने वाली बात यह है कि सिर्फ सिर ही नहीं बल्कि हाथ-पैर के बाल भी झड़ गए हैं। घटना की जानकारी मिलते ही स्वास्थ्य विभाग ने तीनों गांवों में सर्वे और पानी के सैंपल इकट्ठा किए हैं। तहसील के स्वास्थ्य अधकारी डॉ. दिपली गालवदकर ने बताया कि समस्या केमिकल युक्त शैंपू से हो सकती है। हालांकि, कई ग्रामीणों का कहना है कि उन्होंने कभी शैंपू या साबुन का इस्तेमाल नहीं किया है, फिर भी उनके बाल झड़ गए हैं। ग्रामीणांे ने प्रशासन से इस बीमारी का जल्द से जल्द इलाज ढूंढने की अपील की है।
गांव का दौरा करने वाली स्वास्थ्य विभाग की टीम का कहना है कि लगभग 150 लोगों को इस बीमारी से पीड़ित पाया गया है। डॉक्टरों का मानना है कि तेजी से बाल झड़ने का कारण प्रदूषित पानी के साथ स्वास्थ्य समस्या भी हो सकती है।