Wednesday, April 30, 2025
Homeराजकोटराजकोट में नकली पनीर बनाने की फैक्ट्री पकड़ी गई, 800 किलो नकली...

राजकोट में नकली पनीर बनाने की फैक्ट्री पकड़ी गई, 800 किलो नकली पनीर जब्त

राजकोट। एसओजी की टीम ने छापेमारी करके 800 किलो नकली पनीर जब्त किया है। नकली पनीर को बनाने के लिए पाम ऑयल का इस्तेमाल किया जा रहा था। पुलिस ने फैक्ट्री मालिक को हिरासत में ले लिया है।
जानकारी के अनुसार राजकोट शहर के शीतल पार्क इलाके में नकली पनीर बनाने वाली फैक्ट्री पकड़ी गई है। राजकोट स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) की टीम ने संदेह के आधार पर फैक्ट्री में छापेमारी की थी। महत्वपूर्ण बात यह है कि इस फैक्ट्री के बाहर पिछले 3-4 सालों से एक फर्नीचर की दुकान चल रही है, जिस पर साइनबोर्ड लगा हुआ है। यह देखकर एसओजी की टीम भी हैरान रह गई।
एसओजी की टीम ने फैक्ट्री से 800 किलो नकली पनीर जब्त किया है। इसकी बाजार कीमत लाखों रुपए है। फैक्ट्री में हर जगह गंदगी थी। एसओजी की टीम ने पनीर के सैम्पल लेकर लैब में जांच के लिए भेज दिया है। रिपोर्ट आने के बाद फैक्ट्री मालिक के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments