सूरत। पूणा गांव में नालंदा स्कूल के पास एक सोसाइटी के मकान में सिलेंडर में विस्फोट होने से घर में आग लग गई। सिलेंडर में विस्फोट इतना तेज हुआ कि दीवाल में दरार पड़ गए और खिड़कियों के कांच टूट गए। सिलेंडर में ब्लास्ट होने से कमरे में सो रहे एक ही परिवार के पांच सदस्य गंभीर रूप से झुलस गए। धमाके के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। सिलेंडर में विस्फोट होने से पड़ोस में रहने वाला एक व्यक्ति भी झुलस गया। घायलों को इलाज के लिए स्मीमेर अस्पताल में भर्ती कराया गया।
फायर ब्रिगेड ने बताया कि पूणा गांव में नालंदा विद्यालय के पास राधा कृष्ण सोसाइटी है। यहां ग्राउंड प्लस तीन मंजिला एक मकान है। इसमें अलग-अलग कमरे बनाए गए हैं, जिसमें किराएदार रहते हैं। कमरा नं. 6 में रहने वाले गजेन्द्र भदौरिया(42), उनकी पत्नी सोना(35), पुत्री रागिनी(10), जान्हवी(11), पुत्र अमन(15) कल रात सिलेंडर में विस्फोट होने से झुलस गए। इसके साथ ही कॉमन टॉयलेट में गए गोपाल रविन्द्र ठाकुर भी सिलेंडर में विस्फोट होने से झुलस गए। गोपाल ठाकुर कमरा नं. 5 में रहते हैं। विस्फोट के बाद घर में लगी आग में पूरा सामान जलकर राख हो गया।