नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद मुख्यमंत्री आतिशी ने केंद्र सरकार पर दोबारा उनका आवास छीनने का आरोप लगाया है। आतिशी ने पत्र के जरिए आरोप लगाया है कि भाजपा ने आधी रात को सीएम पद के लिए आवंटित आवास को तुरंत खाली करा लिया। दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने दावा किया है कि मुझे मुख्यमंत्री के लिए घर मिला था, लेकिन भाजपा सरकार ने उनका आवंटन रद्द कर दिया है। मेरा घर छीन लिया गया है। चुनाव की तारीखों की घोषणा से पहले मुझे मेरे आवास से निकाल दिया गया। दिल्ली विधानसभा चुनाव की तारीखों का आज ऐलान हो गया है। उससे एक रात पहले केंद्र की भाजपा सरकार ने मेरा सरकारी आवास छीन लिया। यह आवास मुझे मुख्यमंत्री बनने पर मिला है। तीन महीने में दूसरी बार मुझे मुख्यमंत्री आवास से निकाला गया है।
मुख्यमंत्री आतिशी ने कहा कि भाजपा सोचती है कि हमारा मकान छीनकर, हमारे खिलाफ अभद्र टिप्पणियां करके और मेरे परिवार के खिलाफ अपशब्द कहकर वे हमें दिल्ली की जनता के लिए काम करने से रोक देंगे। मैं दिल्ली के लोगों के साथ रहूंगी और दिल्लीवासियों के लिए काम करूंगी। तीन महीने पहले उन्होंने मेरा सामान सड़क पर फेंक दिया था। आज फिर मुझे मुख्यमंत्री आवास से बेदखल कर दिया गया है।