Tuesday, March 18, 2025
Homeराजकोटभुज में 500 फीट गहरे बोरवेल में गिरी युवती को नहीं बचाया...

भुज में 500 फीट गहरे बोरवेल में गिरी युवती को नहीं बचाया जा सका, 33 घंटे बाद मिला शव

भुज। सोमवार, 6 जनवरी को एक ऐसी घटना घटी जिससे पूरे राज्य में अफरा-तफरी मच गई। कंढेराई गांव में सोमवार को सुबह तड़के इंदिरा मीना नाम की 21 साल की युवती 500 फीट गहरे बोरवेल में गिर गई। हालांकि, युवती जिंदगी की जंग हार गई है। फिलहाल फायर ब्रिगेड समेत विभिन्न बचाव दल द्वारा युवती के शव को बोरवेल से बाहर निकाला गया है.
जानकारी के अनुसार बोरवेल में फंसी 21 साल की इंदिरा मीना की रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान मौत हो गई है। इसी बीच शव बोरवेल से 300 फीट ऊपर लाने के बाद दोबारा नीचे गिर गया। गौरतलब है कि शव के फूल जाने के कारण बाहर निकालने में काफी परेशानी हुई। भुज तहसील के कढेराई गांव में सोमवार सुबह खेतिहर मजदूर कांजी मीना वाडी में 500 फीट गहरे बोरवेल में इंदिरा मीना गिर गई थी। हालांकि, इंदिरा मीना बोरवेल में गिर गई थी या उसने बोरवेल में कूदकर आत्महत्या करने की कोशिश की, इसकी जानकारी अभी तक नहीं मिल पाई है।
बता दें, राजस्थान के प्रतापगढ़ की एक युवती अपने चचेरे भाई के साथ भुज तहसील के कंढेराई गांव में पिछले छह से आठ वर्षों से खेत में मजदूरी कर रही थी। सोमवार सुबह लगभग 5:30 बजे अपनी बहन के साथ दिनचर्या के लिए निकली। जब इंदिरा घर नहीं लौटी तो खोजबीन शुरू की गई। इस दौरान वाड़ी में 500 फीट गहरे खुले बोरवेल से उसके रोने की आवाज सुनाई दी। इसके बाद युवती चेचेरे भाई ने वाड़ी के मालिक को इसकी जानकारी दी। इसके बाद पुलिस को सूचना देकर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments