नई दिल्ली। प्रधानमंत्री मोदी ने आज साहिबाबाद से न्यू अशोक नगर तक दिल्ली-मेरठ क्षेत्रीय रैपिड ट्रांजिट सिस्टम कॉरिडोर के 13 किलोमीटर लंबे ट्रैक का उद्घाटन किया। इस दौरान पीएम मोदी ने साहिबाबाद स्टेशन से न्यू अशोक नगर तक नमो भारत ट्रेन में सफर किया। इस दौरान आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने दिल्ली की आम आदमी पार्टी की सरकार पर जमकर हमला बोला। पीएम ने कहा कि अरविंद केजरीवाल झूठा आरोप लगाते हैं कि केन्द्र सरकार उन्हें पैसे नहीं देती और काम नहीं करने देती है। प्रधानमंत्री ने कहा कि जब दिल्ली कोविड-19 से जूझ रही थी, तब उनका पूरा ध्यान शीशमहल बनाने पर था। एक प्रमुख अखबार ने सीएजी की रिपोर्ट के आधार पर शीश महल पर हुए खर्च का खुलासा किया है। पीएम ने कहा कि आम आदमी पार्टी की सरकार ने 10 साल में दिल्ली को बर्बाद कर दिया।
पीएम मोदी ने रैली को संबोधित करते हुए कहा कि मुझे विश्वास है कि दिल्ली विधानसभा में भी कमल खिलने वाला है। मैं दिल्ली भाजपा के सभी कर्मठ कार्यकर्ताओं से कहूंगा कि पूरी निष्ठा के साथ काम करें। भाजपा ही है जो दिल्ली को, दुनिया की बेहतरीन राजधानी का गौरव दिला सकती है। हम दिल्ली को दुनिया की ऐसी राजधानी बनाना चाहते हैं जिसमें भारत की विरासत का विराट स्वरूप दिखे।