भुज। कच्छ में दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है। यहां के भीमासर रेलवे स्टेशन के नजदीक ट्रेन की चपेट में आने से तीन लोगों की मौत हो गई। माता-पिता दो बेटों के साथ रेलवे लाइन क्रॉस कर रहे थे, तभी ट्रेन आ गई। ट्रेन के नीचे कुचलने से माता और दो बेटों की मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही गांधीधाम रेलवे पुलिस तुरंत मौके पर पहुंच गई।
जानकारी के अनुसार शनिवार को एक श्रमिक परिवार भीमासर रेलवे स्टेशन के नजदीक रेलवे लाइन क्रॉस कर रहा था, तभी कच्छ एक्सप्रेस ट्रेन आ गई। रेेलवे ट्रैक क्रॉस कर रहे लोग ट्रेन की चपेट में आ गए। ट्रेन के नीचे कुचलने से माता और दो पुत्रों की मौत हो गई। पुलिस ने तीनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल में रवाना कर दिया।