जम्मू। जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले में रविवार को एक वाहन के खाई में गिरने से चार लोगों की मौत हो गई, जबकि दो अन्य लापता बताए जा रहे हैं। पुलिस ने बताया कि पद्दार से मासू गांव जा रही एक कार दुर्घटना के बाद खाई में गिर गई।
लापता व्यक्तियों की तलाश की जा रही है। मृतकों की पहचान राज कुमार, मुकेश कुमार, हकीकत सिंह और सतीश कुमार के रूप में हुई है। ये लोग गढ़, पद्दार, किश्तवाड़ के रहने वाले हैं।
केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने सोशल मीडिया(X) पर पोस्ट करते हुए लिखा- हाल ही में यह जानकर दुख हुआ कि एक कार दुर्घटना में यात्रा कर रहे चार यात्री मौके पर ही मृत पाए गए। चालक समेत दो अन्य लोगों का अभी तक पता नहीं चल सका है। शोक संतप्त परिवार के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना।