सूरत। सूरत इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर तैनात सेंट्रल इंडस्ट्रियल सिक्योरिटी फोर्स के सब इंस्पेक्टर ने शनिवार को दोपहर में सर्विस रिवॉल्वर से गोली मारकर अात्महत्या कर ली। सब इंस्पेक्टर ने वॉशरूम में जाकर छाती के नीचे गोली मारी। गोली चलने की आवाज आते ही वॉशरूम के पास अफरा-तफरी मच गई। एयरपोर्ट पर तैनात सीआईएसएफ के जवान तुरंत वॉशरूम में पहुंच गए। पीएसआई को इलाज के लिए तुरंत प्राइवेट अस्पताल में ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार जयपुर के मूल निवासी किशन सिंह पुत्र मालसिंह करवर(उम्र-32) सूरत इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर सीआईएसएफ में सब इंस्पेक्टर के पद पर तैनात थे। सब इंस्पेक्टर किशन सिंह ने शनिवार को दोपहर में एयरपोर्ट के डिपार्चर गेट के पास जेन्ट्स टॉयलेट में सर्विस रिवॉल्वर से छाती में गोली मारकर आत्महत्या कर ली।
किशन सिंह साल 2015 में एएसआई के पद पर भर्ती हुए थे। दो साल पहले ही सब इंस्पेक्टर के रूप में प्रमोशन मिला था। इससे पहले उनकी पोस्टिंग मुंबई एयरपोर्ट पर थी। किशन सिंह एक साल पहले ही सूरत एयरपोर्ट पर आए थे। किशन ने जहां गोली मारकर अात्महत्या की है, उसे घेर कोर्डन कर दिया गया है। किशन सिंह ने खुद गोली मारी या रिवॉल्वर से अचानक गोली चल गई, पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है। किशन सिंह के शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल में भेज दिया गया है। वहीं, सीआईएसएफ के डीजी ने पूरे मामले की बारीकी से छानबीन करने के आदेश दिए हैं।