गांधीनगर। मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल और केंद्रीय जलशक्ति मंत्री सीआर पाटिल ने गांधीनगर में वाटर एंबुलेंस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इसे महाकुंभ-2025 के लिए प्रयागराज रवाना किया गया है। यह वाटर एंबुलेंस महाकुंभ-2025 में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए आशीर्वाद साबित होगा।
इस दौरान गांधीनगर में आयोजित एक कार्यक्रम में गांधीनगर की मेयर मीराबेन पटेल, विधायक रीटाबेन पटेल, स्थायी समिति के चेयरमैन गौरांग व्यास, पूर्व मेयर, कलेक्टर मेहुल दवे, रत्नाकरजी, रूचिर भट्टा, केतन पटेल, यज्ञेश दवे और सुशांशु मेहता फाउंडेशन के पदाधिकारी मौजूद थे। इस वाटर एंबुलेंस को सुधांशु मेहता फाउंडेशन की ओर से नि:शुल्क दिया गया है।