बेतिया। बिहार के बेतिया में मनसा टोला गुमटी के पास ट्रेन से कटकर तीन किशोरों की मौत हो गई। हादसा मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज पर बेतिया और मजोलिया रेलवे स्टेशन के बीच मनसा टोला गुमटी के पास हुआ। तीनों किशोर रेलवे ट्रैक पर बैठकर मोबाइल पर पबजी गेम खेल रहे थे।
पुलिस ने बताया कि मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज पर बेतिया और मजोलिया रेलवे स्टेशनों के बीच मनसा टोला गुमटी के पास ट्रेन की चपेट में आने से तीन नाबालिग दोस्तों की मौत हो गई। हादसे के बाद आसपास के लोगों ने मृतक के परिजनों को सूचना दी, जिसके बाद परिजनों ने रेलवे ट्रैक से शव बाहर निकाला। तीनों नाबालिग दाेस्त रेलवे ट्रैक पर बैठकर मोबाइल पर गेम खेल रहे थे, तीनों ने कान में ईयरफोन लगा रखा था। इसी दौरान मुजफ्फरपुर से नरकटियागंज जा रही मेमू ट्रेन की चपेट में आने से तीनों की मौके पर ही मौत हो गयी। मृतकों की पहचान बारी टोला निवासी के रूप में की गयी है, तीनों एक ही गांव के रहने वाले थे।