सूरत। हजीरा रोड पर भाटपोर जीआईडीसी में नानावटी महिंद्रा वर्कशॉप के पीछे सिक्योरिटी गार्ड की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। बाइक से आए बदमाश चेहरे पर नकाब लगाए हुए थे। ओएनजीसी कॉलोनी में सिक्योरिटी गार्ड के अलावा लोन एवं फाइनेंस का काम करने वाले की हत्या रुपयों के लेन-देन में किए जाने की आशंका जताई जा रही है।
जानकारी के अनुसार भाटपोर गांव के नंदालय रेजिडेंसी में रहने और सन सिक्योरिटी एजेंसी में गार्ड की नौकरी करने वाला रोहितगिरी मकसूदनगिरी (उम्र-26) उत्तर प्रदेश के गोरखपुर का मूल निवासी था। रोहित गिरी कल रात ओएनजीसी कॉलोनी में ड्यूटी पर गया था। सुबह देर रात वापस न आने पर पत्नी देवजानगिरी ने देवर कौशल गिरी को बताया। कौशल गिरी पड़ोसी की मोटर साइकिल लेकर भाई को खोजने निकला था, तभी भाटपोर जीआईडीसी में नानावटी महिन्द्रा वर्कशॉप के पीछे भाटपोर गांव जाने वाली सड़क पर रोहित गिरी लहूलुहान हालत में पड़ा था। घटना की सूचना मिलते ही इच्छापोर थाने के इंस्पेक्टर एसी गोहिल और सब इंस्पेक्टर केपी जाडेजा स्टाफ के साथ मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस ने बताया कि रोहित सिक्योरिटी गार्ड में नौकरी करने के साथ-साथ लोन और फाइनेंस का काम भी करता था। पुलिस को रूपयों के लेन-देन में हत्या होने की आशंका है।