सिडनी। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आज 3 जनवरी को सिडनी में बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का आखिरी और पांचवां टेस्ट खेला जा रहा है। ऑस्ट्रेलिया सीरीज में 2-1 से आगे है। इस मैच में रोहित शर्मा की जगह जसप्रीत बुमराह भारतीय टीम की कमान संभाल रहे हैं। भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। हालांकि, पहली पारी में भारत 185 रन पर ऑलआउट हो गया।
पांचवें मैच में भी टीम इंडिया मुश्किल में नजर आ रही है। टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा पहले ही खराब फॉर्म के कारण टीम से बाहर हैं, वहीं स्टार ओपनर यशस्वी जायसवाल भी मैच में कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके। वह महज 10 रन बनाकर आउट हो गए.। इसके बाद केएल राहुल भी 4 रन बनाकर बोलैंड का शिकार बने, इससे टीम इंडिया की मुश्किल बढ़ गई है। टीम इंडिया के आडट होने के बाद मैंदान में उतरी आॅस्ट्रेलिया ने पहली पारी में एक विकेट खोकर 9 रन बना लिए हैं। दिन के खेल की अंतिम गेंद पर जसप्रीत बुमराह ने ख्वाजा को केएल राहुल के हाथों कैच कराया। ख्वाजा के आउट होने के साथ ही स्टंप की घोषणा कर दी गई। ऑस्ट्रेलिया की टीम फिलहाल 176 रन पीछे चल रही है। फिलहाल क्रीज पर सैम कोंस्टास सात रन बनाकर मौजूद थे।