अहमदाबाद। बनासकांठा जिले को विभाजित करके वाव-थराद को एक नया जिला घोषित किया गया है। इस बीच धानेरा, कांकरेज और दियोदर के लोगों ने बनासकांठा के विभाजन को लेकर विरोध शुरू कर दिया है। कांकरेज के विधायक अमृतजी ठाकोर और धानेरा के पूर्व विधायक नाथालाल पटेल सहित नेताओं ने बनासकांठा जिले को यथावत रखने की मांग की है। इतना ही नहीं सरकार के इस फैसले को वापस न लेने पर आंदोलन की भी चेतावनी दी है।
दरअसल, बनासकांठा को विभाजित करके धानेरा-कांकरेज और दियोदर को वाव-थराद जिले में शामिल किया गया है। इन तहसीलों के लोगों ने बनासकांठा जिले में रहने की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन शुरू किया है। शिहोरी में दुकानदारों ने दुकानें बंद रखीं। बंटवारे का विवाद बढ़ने पर लोग सड़कों पर उतर आए और आंदोलन करने की चेतावनी दी है।