राजकोट। चीन के कुछ इंजीनियर राजकोट की एक फैक्ट्री में विजिट पर आए थे। फैक्ट्री में काम करने वाले गुजराती कर्मचारियाें ने चीनी इंजीनियरों को मावा यानी सुपारी, चूना और 35 नंबर तंबाकू मिलाकर उसका स्वाद चखाया। इन दिनों सोशल मीडिया(X) पर यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है। चीनी इंजीनियर भी मजे से मावा खाकर आनंद ले रहे हैं और कर्मचारियों से उसकी खूबी जानने की कोशिश कर रहे हैं।