अहमदाबाद। आज सुबह वस्त्राल रिंग रोड पर बड़ा हादसा हो गया। मंदिर से दर्शन करके बाइक पर लौट रहे दंपती को ट्रक चालक ने टक्कर मार दी। गंभीर रूप से घायल दंपती की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद लोगों की भीड़ जमा हो गई। रामोल और आई डिवीजन पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई।
जानकारी के अनुसार अहमदाबाद के वस्त्राल रिंग रोड पर पांजरापोल के पास तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी। बाइक पर सवार दंपती सड़क पर गिरकर घायल हो और उनकी मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों की पहचान कांतिभाई पटेल और दक्षाबेन पटेल के रूप में हुई है। मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि हादसे के वक्त ट्रक ड्राइवर फोन पर बात कर रहा था। हादसे के बाद आसपास के लोगों की भीड़ लग गई। इससे हाईवे जाम हो गया। हादसे के बाद ट्रक ड्राइवर भाग गया।