सूरत। यहां के सरथाणा में 27 दिसंबर को सुबह सूर्या टावर सोसाइटी में स्मित जियानी ने अपने माता-पिता, पत्नी और बच्चे को चाकू मार दिया था। जिसमें उसकी पत्नी और बेटे की मौत हो गई थी। स्मित ने अपनी गर्दन पर चाकू मारकर आत्महत्या करने की कोशिश की थी। स्मित जियानी का पिछले चार दिनों से अस्पताल में इलाज चल रहा है। इसी बीच पुलिस के डर से स्मित टॉयलेट में शीशे से अपना गला काटकर आत्महत्या करने की कोशिश की। घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस अस्पताल पहुंच गई।
गौरतलब है कि घर में कलह की वजह से स्मित तनाव में रहता था, जिसके चलते उसने इस घटना को अंजाम दिया।