सूरत। जहां एक ओर नए साल का जश्न चल रहा है, वहीं सूरत के हजीरा में एएमएनएस कंपनी के प्लांट में बड़ा हादसा हो गया। एक कंपनी के प्लांट में धमाके के साथ लगी आग में 4 मजदूरों की मौत हो गई, जबकि 10 लोग गंभीर रूप से झुलसकर घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया।
जानकारी के अनुसार सूरत जिले के हजीरा में स्थित एएमएनएस कंपनी के कोरेक्स-2 प्लांट में देर शाम चिमनी में भीषण आग लग गई। इसी दौरान लिफ्ट में 4 मजदूर फंस गए, जिनमें धवलकुमार नरेशभाई पटेल, गणेश सुरेशभाई पटेल, जिग्नेश दिलीपभाई पारेख, संदीप पटेल नामक कर्मचारियों की मौत हो गई, जबकि 10 लोग गंभीर रूप से झुलसे हुए पाए गए।
आग की घटना को लेकर एएमएनएस कंपनी के प्रवक्ता ने कहा कि यह हादसा कंपनी में शाम को शटडाउन के बाद हुआ। इसी दौरान एक निजी कंपनी के चार ठेका कर्मचारी लिफ्ट में फंस गये। घटना के बाद सभी आपातकालीन प्रोटोकॉल का पालन किया गया। घटना की जांच चल रही है।
कंपनी में भीषण आग लगने से चार कर्मचारियों की जलकर मौत हो गई और उनके शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचाया गया। चारों कर्मचारी आग में इस तरह जल गए थे कि उनकी पहचान करना मुश्किल हो गया था।