अहमदाबाद। गुजरात के अहमदाबाद, सूरत, राजकोट, वडोदरा समेत शहरों में 31 दिसंबर की आधी रात को लोगों ने जोरदार जश्न के साथ नए साल का स्वागत किया। अहमदाबाद के बोडकदेव पार्टी प्लॉट, सिंधु भवन, सीजी रोड, एसपी रिंग रोड समेत सड़कों पर नए साल के स्वागत के लिए लोगों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। राज्य में किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए पुलिस पहले से तैनात रही। प्रदेश के सभी जिलों में पुलिस द्वारा सघन चेकिंग और गश्त की जा रही है।
अहमदाबाद में लोग नए साल का जश्न मनाने के लिए शहर के विभिन्न प्रमुख इलाकों में घूमने निकल गए हैं, जबकि सीजी रोड, सिद्धु भवन समेत इलाकों में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी है। इस बीच नगर निगम बाजार में खाने-पीने की दुकानों पर बड़ी संख्या में लोग उमड़ पड़े।
2025 नए साल का जश्न मनाने के लिए वडोदरा के सेवासी रोड समेत 10 से ज्यादा इलाकों में पार्टियों का आयोजन किया गया है। जिसमें सेवासी रोड स्थित वाघेश्वरी फार्म पर बड़ी संख्या में युवक गीत-संगीत पर नाचते नजर आए। इसके साथ ही छोटे बच्चे, महिलाएं समेत तमाम लोग नए साल का जश्न मना रहे हैं। वहीं राजकोट के अलग-अलग इलाकों में लोग नए साल का जश्न मना रहे हैं. जिसमें शहर के करीब 8 पार्टी प्लॉट और रिसॉर्ट्स में लोगों ने जमकर जश्न मनाया। इसके अलावा सूरत में डूमस रोड पर लोग भारी संख्या में एकजुट होकर नए साल का जश्न मना रहे हैं।