अहमदाबाद। अहमदाबाद से चौंकाने वाली खबर सामने आई है। सस्पेंडेड पुलिस कांस्टेबल आकाश पटेल ने क्राइम ब्रांच के नाम पर व्यापारी से 50 लाख रुपए की उगाही शुरू की। कारोबारी ने कांस्टेबल के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। कारोबारी ने बताया कि आरोपी कांस्टेबल क्राइम ब्रांच में फॉरेन करेंसी के नाम पर केस होने की बात करके धमकी दे रहा था और मामले को रफा-दफा करने के लिए 50 लाख रुपए मांग रहा था।
जानकारी के अनुसार आराेपी आकाश पटेल ने खुद को पुलिसकर्मी बताते हुए बिजनेसमैन मिहिर पारिख को फोन करके कहा कि उसके खिलाफ क्राइम ब्रांच में फॉरेन करेंसी का केस है। इस मामले में उसे 10 से 15 साल की सजा हो सकती है। उगाही मामले में कांस्टेबल के साथ कुल तीन आरोपी हैं। आरोपियों ने पहले 5 करोड़ रुपए की मांग की थी, लेकिन बाद में 50 लाख रुपए में समझौता कर लिया। इस मामले में कारोबारी ने आकाश पटेल समेत तीन लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी है।
बता दें, आकाश पटेल पहले पालडी थाने में कांस्टेबल के पद पर था। वह लोगों से जबरन वसूली करता था और अक्सर विवादों में रहता था। इसके बाद पालडी थाने उसका दूसरे थाने में तबादला कर दिया गया। आकाश ने वहां भी अपनी करतूतें बंद नहीं की। इसके बाद अहमदाबाद में कार घोटाले में नाम आने के बाद उसे निलंबित कर दिया गया। उसकी आदतें अभी भी नहीं सुधरी, वह क्राइम ब्रांच के नाम पर लोगों को धमकी देकर अभी भी जबरन वसूली कर रहा है।