मेलबर्न। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (बीजीटी) 2024-25 के तहत भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथा टेस्ट मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (एमसीजी) में खेला गया। आज, 30 दिसंबर इस मैच का पांचवां और आखिरी दिन था। ऑस्ट्रेलियाई टीम ने भारत को जीत के लिए 340 रनों का लक्ष्य दिया था। दूसरी पारी में टीम इंडिया 155 रन पर ऑलआउट हो गई। 184 रनों की जीत के साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने 5 टेस्ट मैचों की सीरीज में 2-1 की बढ़त बना ली है। सीरीज में अब सिर्फ एक टेस्ट बचा है। पांचवां और आखिरी टेस्ट मैच 3 जनवरी से सिडनी में खेला जाएगा।
भारत को दूसरी पारी में 340 रनों का लक्ष्य मिला था। हालांकि, भारतीय टीम 79.1 ओवर में 155 रन पर सिमट गई। यशस्वी जायसवाल और ऋषभ पंत के अलावा कोई बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा नहीं छू सका। यशस्वी ने 208 गेंद में आठ चौके की मदद से 84 रन की पारी खेली। वहीं, ऋषभ पंत ने 104 गेंद में दो चौके की मदद से 30 रन की पारी खेली। दोनों ने 88 रन की साझेदारी निभाई। इसके अलावा कप्तान रोहित शर्मा नौ रन, विराट कोहली पांच रन, रवींद्र जडेजा दो रन, नीतीश रेड्डी एक रन, वॉशिंगटन सुंदर पांच रन, आकाश दीप सात रन बनाकर आउट हुए। वहीं, केएल राहुल, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज खाता नहीं खोल सके। ऑस्ट्रेलिया की ओर से कप्तान कमिंस और बोलैंड ने तीन-तीन विकेट लिए। वहीं, नाथन लियोन को दो विकेट मिले। मिचेल स्टार्क ने एक विकेट लिया।