अहमदाबाद। यहां जमालपुर पुल के पास कार चालक ने सब्जी बेच रही महिला को टक्कर मार दी। हादसे में महिला की मौत हो गई, जबकि दो अन्य घायल हो गए। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया।
जानकारी के अनुसार जमालपुर ब्रिज के पास एमजी हेक्टर कार के ड्राइवर ने रॉन्ग साइड में कार चलाते हुए सब्जी बेचने वाली महिला को टक्कर मार दी। हादसे में महिला की मौत हो गई, जबकि दो अन्य लोग घायल हो गये। हादसे के बाद लोगों की भीड़ जमा हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और कार चालक के खिलाफ दुर्घटना का मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।