Friday, March 14, 2025
Homeखेलइंडिया v/s ऑस्ट्रेलिया: चौथे दिन भारतीय खिलाड़ियों ने की बड़ी भूल, हार...

इंडिया v/s ऑस्ट्रेलिया: चौथे दिन भारतीय खिलाड़ियों ने की बड़ी भूल, हार का खतरा मंडराया

मेलबर्न। बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का चौथा मैच भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मेलबर्न में खेला जा रहा है। चौथे दिन भारत की गेंदबाजी की शुरुआत काफी अच्छी रही। एक समय भारतीय गेंदबाजों ने महज 91 रन पर ऑस्ट्रेलिया के 6 विकेट झटक लिए थे, लेकिन चौथे दिन भारतीय टीम ने पांच बड़ी गलतियां कीं। जिसके चलते अब भारत पर बॉक्सिंग डे टेस्ट में हार का खतरा मंडरा रहा है। जिनमें से 4 गलतियां भारतीय टीम ने फील्डिंग के दौरान कीं हैं। चौथे दिन यशस्वी जायसवाल ने अकेले पांच में से तीन गलतियां कीं। दरअसल, जायसवाल ने फील्डिंग के दौरान तीन कैच छोड़े। इनमें से एक कैच भारत के लिए काफी महंगा साबित हुआ। यह कैच चौथे दिन दूसरी पारी में 70 रन बनाने वाले मार्नस लाबुशेन का था। जब ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 6 विकेट पर 99 रन था तब जायसवाल ने लेबुशैन का कैच छोड़ दिया। इसके अलावा जायसवाल ने उस्मान ख्वाजा और पैट कमिंस का कैच भी छोड़ दिया। इसके अलावा सिराज ने एक छोटी सी गलती की, जब ऑस्ट्रेलिया की ओर से नाथन लियोन और स्कॉट बोलैंड की आखिरी जोड़ी बल्लेबाजी कर रही थी और सिराज नाथन को गेंदबाजी कर रहे थे तो फील्डर ने उनका कैच मिस कर दिया। हालांकि, यह इतना आसान नहीं था, लेकिन अगर ये कैच पकड़ लिया जाता तो ऑस्ट्रेलिया को 300 रनों की बढ़त नहीं मिलती और कंगारू टीम ऑलआउट हो जाती।
चौथे दिन का खेल खत्म होने पर जसप्रीत बुमराह से भी गलती हुई। नाथन ने बुमराह की गेंद पर स्लिप में केएल राहुल को अपना कैच थमाया। लेकिन बाद में अंपायर ने उन्हें नो-बॉल दे दी और फैंस भी हैरान रह गए। अगर बुमराह की गेंद नो-बॉल नहीं होती तो ऑस्ट्रेलियाई टीम चौथे दिन ही ऑलआउट हो जाती और इस पारी में बुमराह 5 विकेट लेते।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments