वडोदरा। यहां के कोटम्बी स्टेडियम में खेले गए तीसरे मैच में भारतीय महिला टीम ने वेस्टइंडीज महिला टीम के खिलाफ शानदार जीत के साथ 3-0 से सीरीज जीत ली। दीप्ति शर्मा और रेणुकासिंह ठाकुर के असाधारण गेंदबाजी प्रदर्शन और बल्लेबाजों के अच्छे प्रदर्शन से भारतीय टीम ने 21.4 ओवर शेष रहते हुए मैच अपने नाम कर लिया।
वेस्टइंडीज की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। इस सीरीज की सफल गेंदबाज रेणुका सिंह को पहली ही गेंद पर सफलता मिली। सलामी बल्लेबाज कियाना जोसेफ ने रेनुका सिंह की गुड लेंथ गेंद को लेग ग्लान्स पर खेलने का प्रयास किया तो गेंद दस्तानों से टकराकर उछल गई। इस मौके का फायदा उठाते हुए विकेटकीपर ऋचा घोष ने दाईं ओर छलांक लगाकर कैच लपक लिया और वेस्टइंडीज ने पहली ही गेंद पर शून्य रन के स्कोर पर ओपनर का विकेट गंवा दिया। वेस्टइंडीज इस झटके से उबरती पाती इससे पहले ही रेणुका सिंह ने पहले ओवर की आखिरी गेंद पर वेस्टइंडीज की कप्तान हेले मैथ्यूज को बोल्ड कर दिया। पहले ओवर में ही दो विकेट गिरने से वेस्टइंडीज की टीम दबाव में आ गई।
जिसके बाद वेस्टइंडीज के खिलाड़ी भारतीय गेंदबाजी के सामने संघर्ष करते रहे। चिनल हेनरी (61) और शेमैन कैंपबेल (46) की 91 रन की साझेदारी के बावजूद वेस्ट इंडीज की टीम 38.5 ओवर में 162 रन पर ऑलआउट हो गई। आज का दिन भारतीय टीम की ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा के नाम रहा, उन्होंने 6 विकेट लिए और 48 गेंदों में एक छक्का और 3 चौकों की मदद से 39 रन भी बनाए, जबकि रेणुका सिंह ने आज 4 विकेट लिए। आखिरी छह विकेट 62 रन पर गिरे। जवाब में भारत ने कप्तान हरमनप्रीत कौर के 32, जेमिमा रोड्रिग्ज के 29 और दीप्ति शर्मा के 39 और ऋचा घोष के विस्फोटक 11 गेंदों में 23 रनों की बदौलत 28.2 ओवर में 5 विकेट से जीत हासिल कर ली। दीप्ति शर्मा को प्लेयर ऑफ द मैच घोषित किया गया, जबकि इस सीरीज में 10 विकेट लेने वाली रेणुका सिंह को प्लेयर ऑफ द सीरीज घोषित किया गया।