कांकेर। छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में भानुप्रतापपुर-अंतागढ़ मार्ग पर खांदी नदी के पास भीषण हादसा हो गया। तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने दो बाइक को जोर से टक्कर मार दी। जिससे पांच कॉलेज छात्रों की मौत हो गई। हादसा इतना भयानक था कि दोनों बाइक पर सवार पांच छात्रों की मौके पर ही मौत हो गई।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार स्कॉर्पियो इतनी तेज रफ्तार में थी कि टक्कर लगते ही दोनों बाइक हवा में उछल गईं और दोनों बाइक पर सवार पांच लोग दूर जा गिरे। मृतकों में चौगल निवासी 21 वर्षीय कामती कवाड़े, संबलपुर की 21 वर्षीय प्रियंका निषाद और तीन अन्य युवक शामिल हैं। सभी छात्र कॉलेज में पढ़ रहे थे और किसी काम से बाहर गये हुए थे।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई और स्कॉर्पियो चालक को गिरफ्तार कर लिया। ड्राइवर बीजापुर का रहने वाला है और उससे पूछताछ की जा रही है। पुलिस ने बताया कि स्कॉर्पियो की रफ्तार इतनी तेज थी कि उसने एक के बाद एक दोनों बाइकों को टक्कर मार दी। घटना में ड्राइवर को भी मामूली चोटें आईं। भानुप्रतापपुर एसडीओपी प्रशांत पैकरा ने बताया कि हादसे की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है। हादसे के पीछे के कारण का पता लगाने के लिए मामले की गहनता से जांच की जा रही है।