सूरत। स्मार्ट सिटी सूरत में प्रशासन की लापरवाही का बड़ा मामला सामने आया है। यहां के फालसावाड़ी इलाके में सड़क पर लगे इंडिकेटर में बड़ी गड़बड़ी हुई है। सड़क पर तीन बोर्ड लगाए हैं, जिसमें एक बोर्ड में भागल, चौक, दूसरे में अमरोली, कतारगाम-वेड और तीसरे बोर्ड अहमदाबाद रेलवे स्टेशन लिखा हुआ है। अब यहां लगे इस बोर्ड को देखकर लोग दुविधा में पड़ गए हैं और प्रशासन की लापरवाही का मजाक उड़ा रहे हैं।
सूरत नगर निगम को सड़क पर इंडिकेटर लगाने के लिए अवॉर्ड भी मिल चुका है। सड़क पर लगे इस बोर्ड को देखकर वाहन चालक दुविधा में पड़ जाते हैं कि सूरत से अहमदाबाद कैसे पहुंच गया। वहीं, कुछ लोग यह भी सोचेंगे कि अहमदाबाद रेलवे स्टेशन बिल्कुल नजदीक ही है।
सड़क पर लगे इस बोर्ड की तस्वीरें और वीडियो भी वायरल हो रहे हैं। सिस्टम अपनी इस गलती को कब सुधारता है?