अहमदाबाद। अहमदाबाद में देर शाम अचानक वातावरण बदल गया और बेमौसम बारिश होने लगी। कांकरिया, मणिनगर, लांभा और शहर के अन्य इलाकों में बारिश हुई। सर्दी के मौसम में बारिश होने से लोग आश्चर्यचकित रह गए।
जानकारी के अनुसार मणिनगर और लांभा के आसपास के इलाके में बारिश हुई। बेमौसम बारिश के कारण कांकरिया कार्निवल का मजा किरकिरा हो गया। कांकरिया कार्निवल स्थल पर भी बूंदाबांदी हुई, जिससे ठंड बढ़ गई।