अहमदाबाद। खोखरा में जयंती वकील की चाल के बाहर बाबा साहेब अंबेडकर की मूर्ति तोड़ने के मामले में क्राइम ब्रांच ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर खोखरा पुलिस को सौंप दिया। खोखरा पुलिस ने इन आरोपियों का जुलूस निकाला और सार्वजनिक तौर पर दोनों से माफी मंगवाई।
खोखरा पुलिस दोनों आरोपियों को रिकन्स्ट्रक्शन करने के लिए घटनास्थल पर ले गई थी। इसके बाद में दोनों आरोपियों का जुलूस निकाला गया और दोनों से सार्वजनिक रूप से माफी मंगवाई गयी। डॉ. अंबेडकर की नाक तोड़ने वाले दोनों आरोपियों ने कान पकड़कर सार्वजनिक तौर पर लोगों से माफी मांगी। इस मामले में तीन आरोपी अभी भी फरार हैं।
विवाद के बाद स्थानीय दलित नेताओं ने बाबा साहेब की खंडित मूर्ति को हटा दिया है और नई मूर्ति का अनावरण किया है। इसके साथ ही तीन दिन से चल रहा आंदोलन भी खत्म हो गया है। इसके साथ ही दलित नेताओं ने प्वाइंट पर सीसीटीवी कैमरे लगाने की मांग की है।