Tuesday, March 18, 2025
Homeअंतरराष्ट्रीयजेलेंस्की का दावा- रूस की ओर से लड़ रहे उत्तर कोरिया के...

जेलेंस्की का दावा- रूस की ओर से लड़ रहे उत्तर कोरिया के 3000 सैनिक मारे गए

कीव। रूस के साथ चल रहे युद्ध के बीच यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने बड़ा दावा किया है। 23 दिसंबर को जारी एक बयान में कहा कि रूस के कुर्स्क क्षेत्र में रूस की ओर से लड़ने वाले 3,000 से अधिक उत्तर कोरियाई सैनिक या तो मारे गए हैं या घायल हुए हैं। जेलेंस्की ने आशंका जताई है उत्तर कोरिया रूस की मदद के लिए जल्द ही और सैनिकों और हथियारों को मॉस्को भेज सकता है। एक रिपोर्ट के अनुसार अगस्त की शुरुआत में रूस ने लगभग 12,000 उत्तर कोरियाई सैनिकों को यूक्रेन भेजा है। इस पर नाटो ने आपत्ति जताते हुए कहा था कि रूस-यूक्रेन युद्ध में अब उत्तर कोरिया भी शामिल हो गया है। वह रूस की मदद के लिए अपने सैनिकों को मॉस्को भेज रहा है।
जेलेंस्की ने यह भी कहा कि उत्तर कोरिया के साथ रूस के बढ़ते जुड़ाव से न केवल क्यूरेनियन सीमा पर बल्कि पूरे कोरियाई प्रायद्वीप और आस-पास के क्षेत्रों में अस्थिरता का खतरा पैदा हो सकता है। मारे गए उत्तर कोरियाई सैनिकों की संख्या के बारे में जानकारी का हवाला देते हुए जेलेंस्की ने कहा कि उनका आकलन यूक्रेनी खुफिया विभाग द्वारा एकत्र किए गए आंकड़ों पर आधारित था। बता दें, दक्षिण कोरियाई सांसद ली सुंग-कून ने 19 दिसंबर को एक बयान जारी कर कहा था कि 100 से ज्यादा उत्तर कोरियाई सैनिक मारे गए हैं और करीब 1000 सैनिक घायल हुए हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments