नई दिल्ली। दिल्ली में विधानसभा चुनाव से पहले आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है। दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने भाजपा नेता प्रवेश वर्मा पर गंभीर आरोप लगाए हैं। आतिशी ने कहा कि भाजपा मतदाताओं को पैसे बांट रही है। भाजपा नेता प्रवेश वर्मा पैसे बांटते हुए रंगे हाथों पकड़े गए हैं। मुख्यमंत्री आतिशी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में एक फोटो जारी करते हुए दावा किया कि भाजपा नेता प्रवेश वर्मा के सरकारी आवास पर महिलाओं को 1100 रुपए बांटे जा रहे हैं। आतिशी ने आगे कहा कि आसपास की झोपड़पटि्टयों ने महिलाओं को बुलाकर उनकी वोटर आईडी चेक करने के बाद एक फॉर्म भरवाया गया और हर महिला को लिफाफे में 1100 रुपए दिए गए। सीएम आतिशी ने कहा कि हम इस मामले में पुलिस और चुनाव आयोग से शिकायत करेंगे।