Thursday, May 15, 2025
Homeसूरतकामरेज टोलनाका पर सूरत-बारडोली पासिंग की गाड़ियों को टोल टैक्स से छूट...

कामरेज टोलनाका पर सूरत-बारडोली पासिंग की गाड़ियों को टोल टैक्स से छूट दिलाने की रणनीति, आंबोली में स्थानीय लोगों ने की बैठक

सूरत। अहमदाबाद-मुंबई हाईवे पर स्थित कामरेज टोलनाका से गुजरने वाले सूरत-बारडोली पासिंग की गाड़ियों को टोलटैक्स से छूट दिलाने की रणनीति बनाने के लिए स्थानीय लाेगों ने बैठक की। आंबोली में हुई बैठक में स्थानीय लोग भारी संख्या में मौजूद रहे। कामरेज टोलनाका पर कामरेज, उमरपाड़ा, मांगरोल, पलसाणा, चौर्यासी, बारडोली, मांडवी, ओलपाड और सूरत शहर से हजारों वाहन रोजाना गुजरते हैं। स्थानीय लोगों की मांग पर साल 2019 में कलेक्टर ने स्थानीय वाहनों को टोलटैक्स में छूट देने की घोषणा की थी। इसके बाद फास्टेग लागू होने के बाद कामरेज टोलनाके पर स्थानीय वाहनों से फिर टोलटैक्स वसूला जाने लगा। कामरेज टोलनाका पर प्रत्येक लेन फास्टेग वाला है, इसलिए वहां से गुजरने वाले वाहनों से ऑटोमैटिक टोलटैक्स कट जाता है। आंबोली में हुई बैठक में स्थानीय लोगों ने कामरेल टोलनाका से गुजरने वाले सूरत-बारडोली पासिंग की गाड़ियों को टोलटैक्स में छूट देने की रणनीति बनाई। जानकारी के अनुसार स्थानीय लोग जल्द ही कलेक्टर को ज्ञापन देकर कामरेज टोलनाक पर स्थानीय वाहनों के लिए अलग से लेन बनाने और टोलटैक्स से छूट देने की मांग करेंगे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments