अहमदाबाद। महानगर पालिका द्वारा आयोजित 15वां कांकरिया कार्निवल आज से सात दिनों तक यानी 25 से 31 दिसंबर तक अहमदाबाद में शुरू हो रहा है। जिसमें सांस्कृतिक कार्यक्रम, लोकगीत (डायरो), स्टैंड अप कॉमेडी शो, बैंड परफॉर्मेंस, डीजे कियारा, लेजर-ड्रोन शो, आतिशबाजी समेत कई कार्यक्रम होंगे। कांकरिया कार्निवल में पहली बार ड्रोन शो, अंडरवाटर डांस और दुबई में होने वाला ह्युमन पायरो शो (आग के साथ नृत्य) भी होगा। इसके अलावा लाफिंग क्लब, नाखून प्रतियोगिता सहित विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी। कांकरिया कार्निवल 2024 का उद्घाटन राज्य के मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल करेंगे। महानगर पालिका द्वारा इस वर्ष विशेष रूप से कांकरिया कार्निवल में आने वाले लोगों के लिए क्यूआर कोड की घोषणा की गई है। कांकरिया कार्निवल के सभी कार्यक्रमों की जानकारी नागरिकों को मिल सके, इसके लिए क्यूआर कोड की घोषणा की गई है, जिसे स्कैन करके जानकारी हासिल की जा सकती है।
इसके साथ ही सात दिनों तक रक्तदान शिविर का भी आयोजन किया गया है। कांकरिया परिसर में विभिन्न स्थानों पर चिकित्सा सुविधाओं के लिए डॉक्टरों की टीम के साथ एक मेडिकल वैन की व्यवस्था की गई है। कार्निवाल में बिछड़े हुए बच्चों के लिए खोया-पाया डेस्क तैयार किया गया है। वहीं, सुरक्षा के तहत जगह-जगह सीसीटीवी कैमरे, कंट्रोल रूम, पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीमें भी तैनात की जाएंगी।
कार्निवल में गुजराती गायक और साहित्यकार सहित अनेक कलाकार प्रस्तुति देंगे। जिसमें 25 दिसंबर को संतवाणी त्रिवेदी (गीत संगीत), 26 दिसंबर को राग मेहता (लाइव बैंड परफॉर्मेंस), 27 दिसंबर को इशानी दवे, 28 दिसंबर को गीताबेन रबारी, 30 दिसंबर को साईराम दवे और 31 दिसंबर को किंजल दवे कांकरिया पुष्पकुंज में स्टेज नं.-1 पर
प्रस्तुति देंगे। कांकरिया कार्निवल में सभी लोगों को सुबह 4 बजे से रात 10 बजे तक फ्री एंट्री मिलेगी।
महानगर पालिका द्वारा तीन स्टेज बनाए गये हैं। स्टेज नंबर-1 पुष्पकुंज गेट के पास, स्टेज नंबर-2 बालवाटिका और स्टेज नंबर-3 व्यायामशाला विद्यालय के पास बनाया गया है। कांकरिया कार्निवल के दौरान तीनों मंचों पर अलग-अलग कार्यक्रम होंगे। कांकरिया में जिम्नेजियम विद्यालय के गेट नंबर-3 के पास लेजर शो और पुष्पकुंज के गेट नंबर-1 के पास लाइट एंड साउंड शो आयोजित किया जाएगा। गेट नंबर-7 नगीना वाडी पर एक संगीतमय फव्वारा भी रखा गया है। बता दें, इन तीनों मंचों पर सुबह 6 बजे से रात 10 बजे तक विभिन्न कार्यक्रम होंगे। सुबह विभिन्न कार्यक्रम होंगे। दोपहर में महिलाओं एवं बच्चों के लिए विभिन्न सत्र एवं कार्यक्रम भी आयोजित किये जाएंगे। रात में सांस्कृतिक कार्यक्रमों से लेकर विभिन्न शो होंगे।
कांकरिया कार्निवल के पहले दिन यानी 25 दिसंबर को ‘विकसित भारत और विकसित गुजरात’ की थीम पर परेड का आयोजन किया गया है। उसके बाद मुख्यमंत्री का कार्यक्रम होगा। गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स की योजना भी बनाई गई है। जिसमें स्कूली बच्चों की टॉफी ओपनिंग प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। कांकरिया कार्निवल में तीन चरणों में आयोजन होंगे। करीब 200 कलाकार प्रस्तुति देंगे। सुबह, दोपहर और रात में अलग-अलग समय पर कार्यक्रम होंगे।
महानगर पालिका के स्कूलों और आंगनबाड़ियों में पढ़ने वाले लगभग 1,000 बच्चे सामूहिक रूप से कैंडी/चॉकलेट को खोलकर उसे पूरा खाकर गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में अपना नाम दर्ज कराएंगे।