लखनऊ। गोमतीनगर में इंडियन ओवरसीज बैंक में चोरी के मामले में दो बदमाशों का एनकाउंटर कर दिया गया है। एक बदमाश का एनकाउंटर गाजीपुर में और दूसरे का लखनऊ में किया गया है। मुठभेड़ में इन दोनों बदमाशों की मौत हो गई है। बिहार के रहने वाले सन्नीदयाल का मंगलवार सुबह गाजीपुर में एनकाउंटर कर दिया गया। दूसरे बदमाश सोबिंद कुमार का देर रात एनकाउंटर कर दिया गया। उसका इलाज राम मनोहर लोहिया अस्पताल में चल रहा था, लेकिन आज सुबह उसकी भी मौत हो गई।
इन दोनों बदमाशों पर 25-25 हजार रुपये का इनाम घोषित था। चोरी की इस वारदात को 7 चोरों ने अंजाम दिया। उनमें से दो की अब मौत हो चुकी है। पुलिस की आगे की कार्रवाई जारी है। जानकारी के अनुसार बारा चौकी प्रभारी ने चेकिंग के दौरान मोटरसाइकिल सवार दो संदिग्धों को रोका तो दोनों डर गये और बिहार सीमा की ओर भागने लगे। पुलिस ने उनका पीछा किया तो बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी।
जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी फायरिंग की। फायरिंग में एक बदमाश को गोली लग गई, जिससे वह गिर पड़ा, दूसरा बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकला। घायल बदमाश की पहचान सनीदयाल के रूप में हुई है। उसके पास से एक पिस्तौल, जिंदा कारतूस, बैंक से चुराए गए कुछ आभूषण और 35500 रुपये नकद बरामद किए गए। घायल बदमाश को सीएचसी भदौरा ले जाया गया। लेकिन उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे गाजीपुर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। यहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बदमाश बिहार के मुंगेर का रहने वाला था।
22 दिसंबर को इंडियन ओवरसीज बैंक की चिनहट शाखा से करोड़ों के आभूषण व अन्य सामानों की चोरी करके चोर फरार हो गये थे। चोर 2 घंटे तक बैंक में रहे। चार चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया, जबकि तीन बाहर खड़े होकर देख रहे थे। पुलिस के अनुसार इंडियन ओवरसीज बैंक में चार चोरों ने दीवार में सेंध लगाकर बैंक लॉकर तक पहुंचे थे। इसके बाद इलेक्ट्रिक कटर से 42 लॉकर तोड़े और करोड़ों रुपये की ज्वेलरी और दस्तावेज लूट लिए थे। रविवार को चोरों ने इस घटना को अंजाम दिया।