Tuesday, March 18, 2025
Homeराष्ट्रीयसब्जी मार्केट पहुंचे राहुल गांधी ने महंगाई पर सरकार को घेरा, कहा-...

सब्जी मार्केट पहुंचे राहुल गांधी ने महंगाई पर सरकार को घेरा, कहा- 40 का लहसुन 400 में मिल रहा है

नई दिल्ली। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने महंगाई को लेकर केंद्र सरकार पर हमला बोला है।
राहुल गांधी ने सोशल मीडिया(X) पर एक वीडियो पोस्ट करके लिखा- “लहसुन कभी 40 रुपए किलो था, आज 400 में मिल रहा है। बढ़ती महंगाई ने आम आदमी का बजट बिगाड़ दिया है। सरकार कुंभकरण की नींद सो रही है। यह वीडियो दिल्ली के गिरि नगर सब्जी मंडी का बताया जा रहा है। राहुल गांधी सोशल मीडिया पर अक्सर महंगाई का मुद्दा उठाते रहे हैं। इस वीडियो में वह सब्जी मंडी में अलग-अलग सब्जियों के दाम पूछ रहे हैं। राहुल गांधी के साथ कुछ महिलाएं भी हैं। इसी बीच एक महिला ने चुटकी लेते हुए कहा कि देश में लहसुन से सस्ता तो सोना है।


वीडियो में एक महिला को यह कहते हुए सुना जा सकता है कि पहले शलजम 30-40 प्रति किलो था, जो आज 60 रुपये प्रति किलो मिल रहा है। मटर भी 120 रुपये किलो तक पहुंच गया है। महिलाओं ने राहुल गांधी से शिकायत की कि हर साल महंगाई बढ़ रही है, जिसके कारण आर्थिक तंगी होती है। जीएसटी की वजह से कई चीजों के दाम बढ़ गए हैं।
बात ये है कि दिल्ली में फरवरी 2025 में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। इसे लेकर राहुल गांधी अभी से सक्रिय हो गए हैं। उधर, डॉ. अंबेडकर के मुद्दे पर भी कांग्रेस समेत तमाम नेता सरकार के खिलाफ खड़े हो गए हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments