बालकेसिर। तुर्की में एक फैक्ट्री में हुए भीषण विस्फोट में कम से कम 12 लोगों के मारे जाने की खबर है। यह विस्फोट विस्फोटक बनाने वाली एक फैक्ट्री में हुआ। खबरों के अनुसार तुर्की के बालिकेसिर प्रांत में एक फैक्ट्री में विस्फोट हुआ है। प्रांत के गवर्नर इस्माइल उस्ताउग्लू ने कहा कि बालिकेसिर प्रांत के करेसी इलाके में एक फैक्ट्री में विस्फोट हुआ है, जिसमें 12 नागरिकों की मौत हो गई है और चार लोग घायल हो गए हैं। जिस फैक्ट्री में धमाका हुआ है उसका नाम ZSR एम्युनिशन प्रोडक्शन फैक्ट्री है। विस्फोट किस कारण से हुआ इसके बारे में कोई विवरण सामने नहीं आया है। उधर, खबरें आ रही हैं कि धमाका भीषण था, जिससे मरने वालों की संख्या बढ़ने की आशंका है। रिपोर्ट्स के अनुसार, धमाके के बाद फैक्ट्री की इमारत ढह गई, जिसमें कई लोगों की मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीमें मौके पर पहुंच गई हैं। राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया है। इसके अलावा जांच एजेंसियां भी घटना के कारणों की जांच में जुट गई हैं। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है।
तुर्की में बड़ा हादसा, फैक्ट्री में भीषण विस्फोट से इमारत गिरी, 12 की मौत
RELATED ARTICLES