Wednesday, April 30, 2025
Homeराष्ट्रीयप्रधानमंत्री मोदी ने रोजगार मेले में बांटे 71 हजार नियुक्ति पत्र, डेढ़...

प्रधानमंत्री मोदी ने रोजगार मेले में बांटे 71 हजार नियुक्ति पत्र, डेढ़ साल में 10 लाख को मिली सरकारी नौकरी

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री मोदी ने सोमवार, 23 दिसंबर को 71,000 से अधिक नियुक्ति पत्र वितरित किए। राेजगार मेले में भर्ती होने वालों को नियुक्ति पत्र सौंपते हुए पीएम मोदी ने कहा कि पहले कभी किसी सरकार के कार्यकाल में इतनी नौकरियां नहीं दी गई। पीएम ने कहा कि उनकी सरकार ने पिछले डेढ़ से दो साल में युवकों को करीबन 10 लाख स्थायी सरकारी नौकरियां दी हैं।
प्रधानमंत्री मोदी ने सोमवार को देशभर में 45 जगहों पर आयोजित रोजगार मेले में 71 हजार युवकों को वीडियाे कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए नियुक्ति पत्र बांटे। इस दौरान पीएम ने कहा कि भर्ती प्रक्रियामें इमानदार और पारदर्शिता को सर्वोच्च प्राथमिकता दी गई है। रोजगार मेले काे संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि भारी संख्या में महिलाएं भर्ती हुई हैं। उनकी सरकार का प्रयास है कि महिलाएं हर क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनें। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बने मकानों में अधिकांश मालिक महिलाएं हैं।
प्रधानमंत्री ने कहा कि भारतीय युवकों की क्षमता और प्रतिभा का अधिक से अधिक उपयोग करना उनकी सरकार की प्राथमिकता है। वे कई योजनाओं जैसे- स्टार्टअप इंडिया, डिजिटल इंडिया, अंतरिक्ष और रक्षा क्षेत्रों में सुधारों का हिस्सा हैं। पीएम मोदी ने कहा कि मातृभाषा के उपयोग पर ज्यादा जोर दिया गया है। उनकी सरकार ने यह सुनिश्चित किया है कि युवक 13 भारतीय भाषाओं में भर्ती परीक्षा दे सकें, जिससे उनके विकास में भाषा कोई बाधा न बने।
राज्यमंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने बताया कि 71 हजार नियुक्तियों में से 20,901 (29.21%) नियुक्तियां ओबीसी समाज में की जा रही हैं। 11,355 (15.8%) अनुसूचित जाति (SC) और 6,862 (9.59%) अनुसूचित जनजाति (ST) के लिए की जा रही हैं। देशभर में चयनित ये नए कर्मचारी गृह मंत्रालय, डाक विभाग, उच्च शिक्षा विभाग, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय, वित्तीय सेवा विभाग समेत विभिन्न मंत्रालयों-विभागों में सेवा देंगे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments